सोमवार, 30 जनवरी 2017

Earn money just watching 3 ads daily

नमस्कार दोस्तों आज की हमारी पोस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित है| एक एसी एप्लीकेशन जिसके माध्यम से आप बहुत पैसे कमा सकते हो उस एप्लीकेशन का नाम है WEONE.
आईये WEONE के बारे मे विस्तार से जाने .




अगर आप पैसे कमाना चाहते है, तो WeOne App 100% free में ज्वाइन करे।
WeOne App पर विश्वास नही है, तो WeOne App के Founder -:
Mr.Deeptesh Varma की बात जरूर सुने YouTube https://youtu.be/hW1-SWDNslI ✍ अगर आप Network Marketing में
अपनी लाइफ बनाना चाहते है, तो इस सिस्टम से जुड़िये। 
*काम क्या करना ह इस में* ???樂
आपको प्रतिदिन सिर्फ 1 से 3 मिं. की 3 छोटी छोटी
वीडियो एड देखनी हे एड देखने के बाद Like / Comment करना है ओर टीम
बनानी है। टीम बनानी जरूरी है बिना टीम के Big Income नही होगी
ओर Daily एड देखना भी जरूरी है , एड नही देखोगे तो टीम से इनकम नही
होगी।
 दोस्तों आपको यकीन नही हो रहा है, लेकिन ये 100% सच है। MLM के
इतिहास में पहली बार एक ऐसा सिस्टम आया है। जो हर रोज 3 विडियो
Ads देखने पर पैसे दे रही है। 
 क्या आपने ऐसा पहले कभी देखा है। कि वीडियो देखने का पैसा
मिलता हो। दोस्तों ये बहुत बड़ा प्लेटफार्म है इसमें आप दिल से सिर्फ एक
महीने मेहनत करते हो तो बहुत आराम से 10,000₹ से 50,000₹ से कमा सकते
है।
 ऐसा सिस्टम आज दिन तक ना ही तो बना है और ना ही कभी बनेगा।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आइये जानते है इस धमाकेदार सिस्टम के बारे मे....❇
 
WeOne एक ऐसा सिस्टम जिसमे आपको Ads देखने का पैसा मिलता है।
WeOne 100% लीगल कंपनी है।
 हम लोग TV, Newspaper, Facebook, YouTube पर वीडियो Ads
देखते है उसके बदले में हमे कुछ भी नही मिलता।
 लेकिन WeOne ऐप्प के जरिये हम रोज 3 विडियो Ads (1 से 3 मिनट )
देखकर और टीम बनाकर लाखों रूपये कमा सकते है।
======♕════════════♕======
अभी ज्वाइन करे-:
Download the # WeOne App by below links 
1)Iphone -IPHONE के लिए यहा क्लिक करे 2)Android - एंड्राइड प्ले स्टोर की लिए यहा क्लिक करे play store.
----====OR====-----
 How To Join WeOne.??
प्ले स्टोर से WeOne Application को Install करे।
WeOne को Open करे।
मोबाइल नंबर वेरीफाई करे।
Refer  में 8lxjh डाले।
फिर अपना नाम, ईमेल ID, जन्म तारीख ये डिटेल भर दे।
अब आपका Registration Complete हो गया है।
होम स्क्रीन पर हर रोज 3 वीडियो आयेंगे उन्हें देखे। हर वीडियो 30
सेकण्ड से 1 मिनट का होगा। इन्हें पूरा देखे।
वीडियो देखने के पैसे जो पैसे मिलेंगे वो आपके WeOne Account में 24
घंटे में अपडेट हो जायेंगे।
WeOne में अपनी Profile को ओपन करे वंहा आपकी रेफेर ID होगी उसे
नोट करके आप अपने दोस्तों को ज्वाइन कराये।
WeOne में Self Earning +10 लेवल तक इनकम होगी।
============================
और WeOne में 10 लेवल तक इनकम है।
Self Earning => 10%
Level 1 10%
Level 2 8%
Level 3 6%
Level 4 5%
Level 5 4%
Level 6 3%
Level 7 2%
Level 8 1%
Level 9 1%
Level 10 10%
----------------------------------------------
Total Distribution 60%
 * चौकाने वाली बात WeOne में आप 50₹ होते ही अपने बैंक में ले सकते
हो। WeOne में पैसे 24 घण्टे में अपडेट हो जाते है।
 *Withdraw Request Monthly Dt.10-20-30 को ही लगानी है
## यानी 1 महीने में हम 3 बार withdraw लगा सकते है।
 *7 working days में आपका पैसा आपके Bank A/C में आ जायेगा।
=====♕════════════♕======
देर न करे आज ही ✍ REGISTER करे और टीम बनाये
REFER 8lxjh Must Fill For Register)

NOTE:- You need to fill reffer code for register.

Thanks

बुधवार, 6 मई 2015

earn money by flipkart.com


आज कि हमारी पोस्ट हे पैसे कमाने से सम्बन्धित! आप सब जानते हे कि filpkart क्या हे! Filpkart एक shopping site हे जहाँ आप online shopping कर सकते हे लेकिन आप यह नही जानते कि यह पैसे कमाने का जरीया भी है!  तो आईये हम बतायेगें आपको filpkart से पैसे कमाने का तरीका

 filpkart अपने सामानो को बेचने का कमीशन आपको देता हे अगर आपके पास ऐसी साइट या फेसबुक अकाउट हो जहाँ रोज अधिक visitors आते हे तो आप भी filpkart से कमाई कर सकते हो! 

How to work

१.सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा
रजिस्टर करने के लिए यहाँ click करे
रजिस्टर मे आपको सभी जानकारी सही भरनी होगी( पैन कार्ड बैंक की जानकारी आदि सही भरनी होगी) 
२. अब आप साईट पर लाँगिन करे! लाँगिन करने के बाद आपको account setup करना होगा! 
३. आपको जो भी product बेचना हे उसका लिंक generate पर डाले ओर उसे अपनी साईट पर लगाये! 
४. अगर आपके product को कोई खरीदता हे तो जो भी कमीशन होगा वो आपके अकाउट मे जमा हो जायेगा! 
कमीशन की लिस्ट यहाँ देखे
५.अपना लिंक अपनी साईट फेसबुक ब्लाँगर पर भी शेयर कर सकते हो! 

जैसे हि आपके account मे ₹500 हो जायेगें तो आप सीधे ही bank मे transfer कर सकते हो! 

यह सभी कार्य आप  filpkart application पर भी कर सकते हो! 

flipkart की बेहतरीन application यहाँ से download करे

धन्यवाद 

Like us on Facebook

find your lost mobile




नमस्कार साथियो आज की पोस्ट मे हम यह बतायेगें कि खोया हुआ फोन कैसे मिले! तो आइये हम बताते हे आपका खोया हुआ फोन कैसे प्राप्त करे- 
 How to find lost mobile by Google 

महंगे स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में तो बड़े अच्छे लगते हैं लेकिन समस्या तब खड़ी होती है जब यह खो जाए। एेसे में जेब को भार भी डबल उठाना पड़ता है, एक तो खाेए हुए फोन की कीमत का भार आैर दूसरा जो नया फोन खरीदेंगे उसका भार। 

अब यूजर करे तो आखिर क्या करे?

लेकिन अब चिंता की कोर्इ बात नहीं है क्योंकि जाने माने सर्च इंजन गूगल ने इसका एक तोड़ निकाल लिया है। 

गूगल का Find my phone फीचर अापका खोया फोन चुटकियों में ढूंढ़ निकालेगा। बस आप Find my phone टाइप करें आैर यह गूगल मैप पर आपको फोन की लोकेशन बता देगा। 

अाप चाहें तो drop down menu की मदद से फोन पांच मिनट तक बजता भी रहेगा। अगर फोन किसी असुरक्षित लोकेशन पर है तो यह आपको एंड्राॅयड डिवाइस मैनेजर पेज पर रिडायरेक्ट कर देगा। 

गूगल के इस फीचर को यूज करने के लिए एंड्राॅयड गूगल एप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। इसके अलावा ब्राउजर उसी गूगल अकाउंट में लाॅग होना चाहिए जो फोन पर खुला है। 

गौरतलब रहे कि गूगल के एंड्राॅयड डिवाइस मैनेजर की मदद से भी यूजर स्मार्टवाॅच का प्रयोग कर अपना खोया फोन ढूंढ़ सकता है। लेकिन यह गूगल का यह फीचर तभी काम करता है जब फाेन नजदीक ही कहीं खोया हो जैसे कि आपके घर में। 

Thanks

Like us on Facebook

शुक्रवार, 1 मई 2015

Online solutions

नमस्कार साथियो आज की पोस्ट हे online solution से सम्बन्धित जैसा कि मेने आपको पहले भी बताया कि ईन्टरनेट एक ऐसा रास्ता हे जहाँ आपको सब कुछ मिलता है! सभी कार्य आज ईन्टरनेट से हो रहे हे! छोटे से बढे areas मे आज नेट का प्रयोग हो रहा हे! तो हम आपको बताने जा रहे हे कि नेट से समस्या का समाधान केसे हो सकता है!

Online help

मुश्किल भरे वक्त में अगर सही सलाह मिल जाए, तो परेशानियां काफी कम हो सकती हैं। इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं, जहां आपको अपने मन में उठ रही जिज्ञासा या सवालों के जवाब मिल सकते हैं।

लीगल, हेल्‍थ, प्रॉपर्टी, बिजनेस, एजुकेशन, कॅरियर, ब्यूटी, पैरेंटिंग, फैशन, फूड, लाइफस्टाइल, गैजेट्स, फाइनेंशियल मैटर्स, ऑटोमोबाइल या फिर रिलेशनशिप से जुड़े तमाम सवालों के जवाब आपको इन वेबसाइट पर मिल सकते हैं। ऐसी ही एक वेबसाइट www.adviceadda.com इन दिनों काफी चर्चा में है।

इसके मॉडरेटर विवेक सत्यमित्रम का दावा है कि यह भारत का पहला एडवाइस पोर्टल है। इस पोर्टल पर आपकी पहचान का खुलासा किए बिना विभिन्न मामलों के एक्सपर्ट की सलाह निशुल्क दी जाती है।


कुछ ऑनलाइन एडवाइजर
बहुत से लोग अपने सवालों या परेशानियों का जवाब 'गूगल सर्च' या फिर 'याहू आन्सर्स' पर भी ढूंढते हैं। इंटरनेट पर 'याहू आन्सर्स' जैसे प्लेटफॉर्म किसी फोरम की तरह होते हैं, जहां लोग अपना सवाल पूछते हैं और उस फोरम पर संबंधित विषय पर जानकारी रखने वाले विभिन्न लोग उसका जवाब देते हैं।

यहां पर यह जरूरी नहीं है कि जवाब देने वाला संबंधित विषय का अधिकृत जानकार हो। ऐसे में प्रश्न वाले व्यक्ति को ही खुद तय करना होता है कि कौन सा जवाब उसके लिए उपयुक्त है।

हमारे देश में करीब 20 करोड़ युवा इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं, जिनके मन में कई सारे सवाल हैं, जो वो सभी के साथ साझा नहीं करना चाहते। भारत में हर साल लाखों लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं। इनमें ज्यादातर मामले ऐसे युवाओं से जुड़े होते हैं, जो अपनी समस्याओं को सामाजिक दबाव के कारण दूसरों के साथ साझा करने में हिचकिचाते हैं। लेकिन तेजी से बदलती इस दुनिया में अब तकनीक के सहारे ऐसे प्रयोग सामने आ रहे हैं, जो इन मामलों में मददगार साबित हो रहे है।

ऑनलाइन पोर्टल के जरिए इस तरह की समस्याओं के समाधान की कोशिश को विवेक एक सामाजिक पहल मानते हैं। ये ऑनलाइन पोर्टल्स इन युवाओं के हमराज बनकर उन्हें ढांढस बंधाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यहां दर्जनों विशेषज्ञ हमेशा आपकी परेशानी को हल करने के लिए तैयार रहते हैं। इन वेबसाइट्स पर आमतौर पर 24 से 48 घंटे में जवाब मिल जाता है। ऑनलाइन एडवाइस के लिए भारत में पहले से ही कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, मगर वो 'एडवाइस अड्डा' की तरह सभी विषयों की बजाय किसी खास विषय पर ही सलाह देते हैं। इनमें कुछ पोर्टल निशुल्क हैं, तो कुछ पोर्टल ऐसे भी हैं जिस पर सलाह के लिए शुल्क लिया जाता है।








Thanks
             Like us on Facebook


बुधवार, 29 अप्रैल 2015

facebook-to-match-user-donations-to-nepal-earthquake-relief

नमस्कार दोस्तो हम बताने जा रहे हे आपको कि फेसबुक ने भूकंप से बचने के लिए 'सेफ्टी चेक' एप तैयार किया एवं फेसबुक टाइमलाईन पर लौगो का हाल जान रहा है! फेसबुक आए दिन भूकंप मे निर्वस्त हुए लोगो donations दे रहा है! पढना आरम्भ रखे

आपकी मदद की बराबरी
नेपाल में आए भूकंप के बाद कई संस्थाएं मदद को आगे आई है लेकिन फेसबुक ने एक अलग तरीका अख्तियार किया है। फेसबुक का संदेश है कि आप जितने पैसे देंगे, फेसबुक भी उतना ही पैसा भूकंप प्रभावितों के लिए देगा।

यानी अगर आप तीन हज़ार देंगे तो फेसबुक भी तीन हज़ार रुपए का योगदान करेगा। हालांकि फेसबुक ये ने भी कहा है कि वो दो लाख अमरीकी डॉलर तक की राशि की बराबरी करेगा।

अनूठी पहल

फेसबुक के अलावा भारत से कई समाचार संगठनों ने अपने पाठकों से राहत देने की अपील की है और कोष भी बनाए गए हैं लेकिन फेसबुक की पहल अनूठी दिखती है।

ये पैसा फेसबुक ख़ुद नहीं लेगा बल्कि ये पैसा इंटरनेशनल मेडिकल कॉर्प्स को जाएगा जो आपातकालीन रिस्पांस टीम है।

यह टीम मोबाइल मेडिकल यूनिट की मदद से भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयां और मेडिकल सहायता उपलब्ध कराती है।

इसमें डोनेशन के लिए जानकारी फेसबुक पर ही उपलब्ध है और कई लोगों को अपने टाइमलाइन पर भी ये दिख रहा होगा।

आपदा में फेसबुक सेफ्टी चेक फीचर
सोशल साइट फेसबुक भूकंप आपदा में फंसे और सुरक्षित बचे लोगों का हाल बता रहा है। साथ ही आपदा क्षेत्र में फंसे यूजर्स से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। फेसबुक ने जीपीएस और निवास स्थान के आधार पर आपदा क्षेत्र में फंसे यूजर्स का डाटा तैयार किया है।

समाज को एक-दूसरे से जोड़ने के साथ ही अब फेसबुक नेपाल-भारत में आई भूकंप आपदा में मदद के लिए आगे आया है। दोस्त और परिजन सुरक्षित हैं या नहीं इसके लिए ‘सेफ्टी चेक’ एप जारी की है। खास बात है इसमें केवल वही यूजर्स शामिल हैं जो कि नेपाल और भारत के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं।

ऐप के जरिये फेसबुक ऐसे लोगों से संपर्क कर पूछ रहा है कि वह सुरक्षित हैं या नहीं। पल-पल की अपडेट फेसबुक के जरिये उस व्यक्ति के दोस्तों को दे रहा है।

दूसरी तरफ, फेसबुक फ्रेंडस से भी आपदा क्षेत्र में फंसे यूजर्स के बारे में पूछ रह्रा है। यदि किसी विशेष व्यक्ति के दोस्त को उसके सुरक्षित होने के बारे में जानकारी है तो फेसबुक को दे सकता है। इसके बाद फेसबुक उसको अपडेट कर रहा है।
धन्यवाद हमारे ब्लाँग का समर्थक अवश्य बने!


मंगलवार, 21 अप्रैल 2015

Railway ticket booking via sms


अब करे साधारण मोबाइल से टिकट बुकिंग 

कैसे बनाए एसएमएस से टिकट
आपको रेलवे टिकट बुक कराने के लिए लंबी-चौड़ी लाइन में खड़े होने की कोई जरूरत नहीं है। 1 जुलाई, 2013 से आईआरसीटीसी ने रेलवे टिकट बुक करने के लिए एसएमएस सेवा की शुरूआत की गई थी। इसके लिए किसी खास स्मार्टफोन की कोई जरूरत नहीं है। आप एसएमएस भेजने वाले साधारण मोबाइल फोन के ‌जरिए रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं।


-सबसे पहले अपने मोबाइल में RAIL टाइप करके 5676714 या 139 भेजें।

-इसके बाद नॉमर्ल रेलवे टिकट बुक करने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें START irctc user id (जो आईडी आप आईआरसीटीसी वेब साइट पर इस्तेमाल करते हैं) और इसको 5676714 पर भेज दें।

-तत्काल रेलवे टिकट बुक करने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें TATKAL irctc user id और इसको 5676714 पर भेज दें।

-इसके बाद मैसेज बॉक्स में टाइप करें BOOK frmStnCode,ToStnCode,DDMMYY,TrnNo,Class,PsngrName1,Age1,M/F,PsngrName2,Age2,M/F,PsngrName3,Age3,M/F,PsngrName4,Age4,M/F) और 5676714 पर भेज दें।

इसके बाद आपको जवाब में यात्रा किराए सहित सीट्स की उपलब्‍धता की जानकारी एसएमएस के जरिए मिल जाएगी।

एसएमएस के जरिए टिकट रद्द करने का तरीका
आप एसएमएस के जरिए आसानी से रेलवे टिकट रद्द भी सकते हैं। आप एक पीएनआर वाले टिकट के सभी या फिर एक-दो यात्रियों के टिकट केंसिल कर सकते हैं।

मान ‌लिजिए आपको किंही दो व्यक्तियों का टिकट रद्द करना है तो निम्न स्टेप पूरे करें।

CANCEL PNR_no.,PsngrSr.Nos. और 5676714 पर एसएमएस कर दें।

यहां आपको पीएनआर नंबर के साथ पैसेंजर सीरियल नंबर लिखना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पूरा टिकट रद्द हो जाएगा।

इस तरह आप इस ‌एसएमएस सर्विस के जरिए पीएनआर स्टेट्स, ट्रेन नंबर, स्टेशन कार्ड वगैराह की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे होगा भुगतान

एसएमएस के जरिए रेलवे टिकट का भुगतान करने के‌ लिए मोबाइल बेस ट्रांजिक्‍शन स‌र्विस या फिर मोबाइल वॉलेट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।


"Happy blogging"

सोमवार, 20 अप्रैल 2015

IPhone 6 contest

नमस्कार साथियो आज की हमारी पोस्ट हे आपको विजेता बनाने की! अगर आपके पास Android फोन हे तो आप भी ले प्रतिस्पर्धा भाग ओर जीतिए iPhone 6
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे


धन्यवाद 
Like us on Facebook-https://m.facebook.com/onlinedunia?refid=46&sld=eyJzZWFyY2hfc2lkIjoiMWVkNDk4MTFkNjlmYmEwOGQ0ZDIzMmJjZTdmYmZkOTgifQ%3D%3DeyJzZWFyY2hfc2lkIjoiMWVkNDk4MTFkNjonlinedunia